जैसा की हम जानते है आजकल कुछ ज्यादा ही AI के बारे में सुन रहे जहा देखो वहा AI ने यह कर सकते है ,पता नहीं क्या क्या और AI होता क्या है? तो हम आज के इस Post /आर्टिकल में अच्छे से जानेंगे AI क्या है ? Ai से पैसे कैसे कमाए ? A to Z AI के बार्रे में जानेंगे |
AI हमारे दिनचर्या में कितनी कम् आ रहा है दोस्तो आपको तो पता ही है AI के मदद से लोग किसी भी काम को जो घंटे तक का काम होता है उस काम को लोग बहुत ही कम समय में कर ले रहे है तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में अपको बताने वाले है की AI se Paisa Kaise kamaye तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से जरुर पढ़े जिससे अपको पूरा जानकारी मिल सके ।
Negetive-
जैसा की जानते है Positive और Negetive साथ होते है जैसे कुछ अच्छा होता है तो उसका कुछ नुकसान भी होते है तो वैसे ही AI के आने से लोगो के नौकरिया जा रही है क्युकी जो कार्य को इंसान करने में कई घंटो लगते है वही के मदद से घंटो का कार्य मिंटो में हो जा रहे है इसलिए लोग बेरोजगार भी हो रहे है
Positive-
जैसे AI से लोग बेरोजगार हो रहे है तो कुछ लोग ऐसे है जो AI के मद्दद से घर बैठे अच्छा खासा कमा रहे है वो कैसे हम आज इस ार्क्टिकले में जानेंगे
AI क्या है ?
AI- (Artificial Intelligence
AI (Artificial Intelligence) क्या है, यह जानना आजकल बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक बार इसे समझ लेने के बाद, यह आपकी वेबसाइट, ब्लॉग, और इंटरनेट मार्केटिंग अथवा ऐसे कई कामो में आपकी सहायता कर सकता है।

